Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

एक ही दिन में मिले रेकॉर्ड तोड़ 29,429 नए कोरोना पॉजिटिव… 582 की हुई मौत…

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. करीब-करीब रोजाना COVID-19 के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

पिछले 24 घंटों में भारत में 29,429 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में नए COVID-19 मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.



इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9,36181 पर पहुंच गया है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 582 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई.

अब तक कुल 24309 लोगों की जान गई है. हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 592032 हो गई है. यह थोड़ी राहत की बात है. मरीजों का रिकवरी रेट 63.23 प्रतिशत हो गया है.

Back to top button
close