Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: अब इस जिले में भी चार घंटे के लिए खुलेंगी राखी एवं मिठाई की दुकानें…
रायपुर। राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान में रखते हुए आज शासन की ओर से विशेष छूट दी गई है। कलेक्टर ने रविवार शाम इस संबंध में आदेश जारी किया। जारी आदेश के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे से 10 बजे तक मिठाई तथा राखियों की दुकानें खोली जा सकेंगी।
आदेश में कहा गया है कि फेस मॉस्क के उपयोग तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने के संबंध में समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने की शर्त पर 3 अगस्त को सुबह 6 से 10 बजे तक (1 दिन ) तक राखी एवं मिठाई के विक्रय की अनुमति प्रदान की जाती है।





