BIG BREAKING: भारत- चीन के बीच आज फिर कोर कमांडर स्तर की बातचीत

चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध को कम करने की फेहरिस्त में सैन्य की स्तर की बातचीत का एक दौर रविवार को भी होना है. आज दोनों सेनाओं के बीच कोर्प कमांडर स्तर की बातचीत होनी है. यह बातचीत चीन की तरफ मोल्डो में सुबह करीब 11 बजे होने जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारियों के बीच यह बैठक आज 11:00 बजे सुबह चीन की तरफ मोलडो में होगी. वहीं भारत चीन से कहेगा कि अप्रैल 2020 की यथास्थिति से कम उसे कुछ भी मंजूर नहीं है.
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच बैठक 5 वीं बार हो रही है. इससे पहले 14 जुलाई को भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच चुशुल में चौथे दौर की बातचीत हुई थी.
जोकि लगभग 15 घंटे तक चली थी. आज भी कमांडरों की बैठक में दोनों देशों के बीच एलएसी पर तनाव को और कम करने पर चर्चा होगी.