
बिलासपुर। Bilaspur News: लखीमपुर खीरी की घटना और तीन नए कृषि कानून के विरोध में शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सोमवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक कांग्रेसी मौन व्रत रखेंगे। मौन धरना के दौरान केंद्र्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा व उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग को भी शामिल किया है।
प्रदेश कांगे्रस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश के जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौन व्रत रखकर लखीमपुर की दुर्भाग्यजनक घटना में मृत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान गृह राज्यमंत्री मिश्रा व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग भी करेंगे। शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले होने वाले इस मौन धरना के दौरान पदाधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी को अनिवार्य किया है।
बीते दो दिनों से भीड़ जुटाने दिग्गज नेता संपर्क भी साध रहे हैं। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के ब्लाक कमेटियों के बने वाट्सएप ग्रुप के जरिए भी लागातर पदाधिकारी आपस में संपर्क साधे हुए हैं। इंटरनेट मीडिया के जरिए लगातार माहौल बनाया जा रहा है। लखीमपुर की घटना के बाद कांगे्रस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एआइसीसी की महासचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के लखीमपुर प्रवास और पीड़ित परिवार से मिलने की खबर को भी इंटरनमेट मीडिया के जरिए प्रमुखता के साथ चलाया जा रहा है।
कांग्रेसी रणनीतिकारों की कोशिश है कि कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों के साथ घटित घ्ाटना को लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों के बीच जाएं और इस पर खुलकर चर्चा करें। रणनीतिकारों की योजना पर पीसीसी ने अमल करना शुरू कर दिया है। मौन व्रत को इसी कड़ी का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, संसदीय सचिव ,विधायक, महापौर, अपैक्स बैंक अध्यक्ष, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष,जला पंचायत अध्यक्ष, मत्स्य बोर्ड उपाध्यक्ष,जला सहकारी बैंक अध्यक्ष, योग आयोग सदस्य, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,जला कांग्रेस कमेटी के सभी पूर्व सम्मानित अध्यक्षगण, शहर कांग्रेस कमेटी ,जला कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण ) ,सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ( शहर ग्रामीण ),एम आई सी सदस्य,पार्षद, एल्डरमेन, निर्वाचीत जन प्रतिनिधिगण ,महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई,सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग एवं अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी ,सदस्य व कांग्रेसी शामिल होंगे।