VIDEO: अंतागढ़ टेपकांड: ओरिजनल रिकॉर्डर लेकर पहुंचे फिरोज सिद्दीकी…सिविल लाइन थाना में की गई पूछताछ…पेन ड्राइव भी करना है पुलिस के हवाले…कई बड़े नामों का खुलासा होने के संकेत…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में प्रमुख गवाह फिरोज सिद्दिकी सोमवार को वीडियो रिकॉर्डिंग सौंपेंगे एसआईटी दफ्तर पहुंचे। एसआईटी दफ्तर पहुंचने से पहले फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि उनके पास जो पेन ड्राइव है उसमें अभी तक जो नाम सामने आए हैं उसके अलावा कई ऐसे बड़े लोगों के नाम है जिससे पुलिस को काफी मदद मिलेगी।
अंतागढ़ टेपकांड मामले में कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र अमीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार, पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ पंडरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मामले में एसआईटी का गठन किया है।
एसआईटी ने कुछ दिनो पहले फिरोज सिद्दीकी को नोटिस जारी असली वीडियो सौंपने कहा था। फिरोज सिद्दिकी ने मीडिया को एक मैसेज जारी किया था जिसमें कहा था मैं आज शाम एसआईटी के सामने वीडियो सौंपने जा रहा हूं। उसके बाद वीडियो को सार्वजनिक कर दूंगा। सोमवार को फिरोज एसआईटी दफ्तर पहुंचे। वहां से उन्हें सिविल लाइन थाना पहुंचने को कहा गया।
सिविल लाइन थाना में एसपी आरिफ शेख और डीएसपी अभिषेक महेश्वरी पूूछताछ कर रहे हैं। पिछले लगभग आधे घंटे से फिरोज से पूछताछ की जा रही है। फिरोज अपने साथ एक पेन ड्राइव लेकर गए हैं। जिसमें अंतागढ़ टेपकांड से जुड़ी अहम जानकारी है। साथ ही अब तक जो नाम सामने आए हैं उसके अलावा कई ऐसे बड़े नाम भी है।
यह भी देखें :
VIDEO: सुनील सोनी ने कहा…बैस जी राम और मैं उनका लक्ष्मण…दिल्ली से राजधानी लौटने पर जोरदार स्वागत…