Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
पहली बार पार हुआ 24 घंटे में 50,000 नए COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा… कोरोना से एक दिन में 775 की मौत…

नई दिल्ली. देश में अब तक 15 लाख 83 हजार 792 लोग कोरोना संक्रमित (Coronavirus Cases in India) हो चुके हैं. एक दिन में पहली बार कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के रिकॉर्ड 52 हजार 263 नए मरीज बढ़े. 775 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में मरने वालों का आंकड़ा 35 हजार पार हो चुका है. अब तक 10 लाख 6 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.
भारत में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था. इसके बाद एक से पांच लाख केस होने में 146 दिन लगे थे, लेकिन 5 से 15 लाख केस यानी बाकी 10 लाख संक्रमण के मामले होने में महज 32 दिन लगे.