314 नए मरीज, 4 की मौत: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा… प्रदेश में आज मिले 314 नए मरीज… 4 की हुई मौत… स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि… रायपुर जिले से सर्वाधिक 135 केस…

अभी-अभी कुल नए 85 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें
जिला रायपुर से 37, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 09 जांजगीर – चांपा से 07, बलौदाबाजार से 04, कोरबा व सरगुजा से 03-03, महासमुंद व बलरामपुर से 01-01 है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। शहीद नगर, खमतराई रायपुर निवासिनी 65 वर्षीय महिला जो टाइप-2 डायबीटिज, मेटाबोलिक एनसेफलोपेथी, शॉक से पीड़ित लक्षण सहित मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में दिनांक 28.07.2020 को उपचार हेतु भर्ती हुई थी, उसी दिन शाम को उनकी मृत्यु हो गई। कालांतर में इनका सैम्पल कोविड पॉजिटिव पाया गया था।
उरला रायपुर निवासिनी 35 वर्षीय महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर के आईसोलेशन वार्ड में सेप्सिस एवं सेप्टिक शॉक की दशा एवं लक्षणों सहित दिनांक 27.07. 2020 को भर्ती किया गया था, जिनकी मृत्यु दिनांक 28.07.2020 को हो गई, मृतका कालांतर में कोविड पॉजिटिव पायी गई थी।
85 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 314.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/531367G2i6
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 29, 2020