भिलाई। पूरे छत्तीसगढ़ सहित देशभर में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। इसी संज्ञान में प्रदेश सरकार ने कई जिलों में फिर लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। सरकार द्वारा जारी आदेशनुसार सभी जिले के कलेक्टरों ने अपने जिले की स्थिति को देखते हुए 23 जुलाई से लॉकडाउन लगाना शुरू कर दिया था।

वहीं 27 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में फिर से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लॉकडाउन लगाने को लेकर फैसला हुआ था। जिसके अनुसार 6 अगस्त तक पूरे राज्य में फिर से कड़ा लॉकडाउन लगा दिया गया है।
लेकिन 1 अगस्त को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण प्रभावित जिलों के व्यवसायियों को व्यापार करने में मुश्किल हो रही है, जिसे देखते हुए शासन ने कुछ छूट देने का फैसला लिया है। दिए गए छूट के अनुसार 29 और 30 जुलाई को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सरकार ने किराना दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।

लॉकडाउन में छूट मिलते ही पूरे जिले के बाजारों में लोगों की भीड़ सामान्य से ज्यादा ही हो गई। वहीं किसी भी जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नही किया जा रहा था। कम समय के लिए वो भी केवल 2 दिनों के लिए किराना दुकानें खोलने की अनुमति से लोग काफी परेशान भी है।
व्यवसायियों और आम जनता का कहना यह है कि प्रशासन को 4 घण्टे से ज्यादा का समय देना था क्योंकि इतने कम समय के लिए दुकानें खुलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बाजारों और दुकानों में इतनी भीड़ को देख कर यह कह पाना मुश्किल भी है कि सरकार लॉकडाउन में ऐसी छूट देकर संक्रमण को रोकने में कैसे सफल होगी। वहीं लोगों में भी जागरूकता की कमी दिखाई दे रही है।
आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 8515 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिनमे से 5636 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं 48 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। पुरे राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 2831 हो चुकी है।
Add Comment