Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

भारत में सक्रिय COVID-19 मामले पांच लाख के पार… पिछले 24 घंटे में 48,513 नए केस… 768 मौत…

नई दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों (Coronavirus New Cases) की संख्या मंगलवार की देर रात तक 15 लाख के पार पहुंच गई, वहीं, देश में अब सक्रिय COVID-19 के मामले पांच लाख के पार हो गए हैं. 29 जुलाई, 2020 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 48,513 नए केस आए हैं, वहीं 768 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 15,31,669 हो गई है. वहीं अब तक 34,193 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.



देश में अब तक इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 10 लाख के आस-पास पहुंच रही है. अब तक इस बीमारी से 9,88,029 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 64.50 फीसदी चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 11.86% चल रहा है. यानी कि जितने भी सैंपल की टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 11.86 फीसदी सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं.

Back to top button
close