छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: संयुक्त जांच दल की कार्यवाही में 20 टन खाद जब्त…

बलरामपुर, पवन कश्यप: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कृषकों के हितों को ध्यान में रखते हुए खाद विक्रय में गड़बड़ी, जमाखोरी, कालाबाजारी तथा गुणवत्ता जांच के लिए राजस्व एवं कृषि अधिकारियों की सयुंक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

गठित सँयुक्त टीम ने विकासखंड बलरामपुर के विभिन्न सहकारी एवं निजी खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जांच दल ने गड़बड़ी पाए जाने पर दो दुकानों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 20 टन खाद जब्त किया।

उपसंचालक कृषि अजय अनंत ने बताया कि किसानों को सही दाम में उर्वरक मिले तथा कालाबाजारी और जमाखोरी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर इन विक्रय केंद्रों की जांच की जाती है।

जांच दल द्वारा विकासखंड बलरामपुर के भैंसामुंडा स्थित देवकुमार कुमार गुप्ता के दुकान तथा शिव कृषि सेवा केंद्र की जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर उर्वरक गुण नियंत्रण अधिनियम 1985 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 20 टन उर्वरक की जप्ती की गई।

उक्त जांच टीम में तहसीलदार शबाब खान, निरीक्षक श्री आर.एस. कुजूर तथा एसएडीओ श्री जी.पी.खांडेकर शामिल थे।

Back to top button
close