क्राइमछत्तीसगढ़

महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आए दंपत्ति की दोपहिया में मिला पिस्टल और कारतूस…दो बोतल शराब भी…चेकिंग होता देख भागने की फिराक में थे…

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही सघन जांच के दौरान एक दंपत्ति को पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा गया है। बुधवार को बाघनदी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दंपत्ति के पास से पिस्टल और दो शराब की बोतल बरामद की गई है।  चेकिंग के दौरान पुलिस बल नेशनल हाईवे पर तैनात था। तभी वहां दोपहिया सवार दंपत्ति पहुंचे, लेकिन दूर से ही उनकी हरकतें संदिग्ध थी। पुलिस की मौजदूगी को देख वे भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और पूछताछ की तो वे गोलमोल जबाव देने लगे।





WP-GROUP

पुलिस ने उन्हें दोपहिया की डिक्की खोलने का कहा तो वे हिचकिचाए। शक होने पर टीम ने डिक्की खुलवाई तो उसमें से पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस और दो बोतल शराब मिली। पूछताछ में दंपत्ति ने अपना नाम चैतराम माडे और कौशिल्या माडे निवासी सुरेन्द्रगढ़ नागपुर बताया है। । उन्होंने बताया कि वे दोपहिया क्रमांक एमएच-31 एफडी 3658 पर महाराष्ट्र देवरी से छुईखदान (छत्तीसगढ़ ) के लिए निकल थे।

यह भी देखें : 

जल्दी करें…सिर्फ तीन दिन है आपके पास… 2 मिनट में ऐसे करें आधार कार्ड को पैन से लिंक….बस एक SMS भेजना होगा…

Back to top button
close