ध्यान दें!… सर्दी और खांसी जैसे मामूली लक्षण से भी हो रही कोरोना मरीजों की मौत… युवा-बुजुर्ग भी शिकार… भिलाई के साईं मंदिर में 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव… 2 दिन के लिए मंदिर को रखेंगे बन्द…

छत्तीसगढ़ में मंगलवार काे कोरोना के 274 संक्रमित मिले हैं। रायपुर में 67 पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 3 मौतें हुई हैं। प्रदेश में 38 सौ से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, भिलाई सेक्टर-5 साईं मंदिर के पुजारी सहित 50 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सैनिटाइज कर मंदिर अगले दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। विशेषज्ञाें के अनुसार इस महीने में कोरोना से मौत को लेकर नया ट्रेंड देखा जा रहा है।
आयु समूह मौत प्रतिशत में
65% – 60 से अधिक उम्र
25% – 30 से 45 के बीच
10% – अन्य आयु समूह
ऐसे मरीजाें की माैत हुई है, जो सामान्य सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित थे। एकाएक ऐसे मरीजों की मौत हो रही है। इनमें हर आयुवर्ग के लोग हैं। पिछले तीन दिन में रायपुर में 30 से 34 साल के तीन युवाओं की मौत हो चुकी है। हालांकि तीनों कोरोना के अलावा दूसरी गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे।
34 साल के एक युवक को बुखार और उल्टी जैसी शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जांच करने पर वह कोरोना पॉजिटिव भी निकला। इलाज के दौरान क्रॉनिक लीवर फेल्युर की वजह से उसकी मौत हो गई।