छत्तीसगढ़स्लाइडर

तेज हवाओं और आंधी ने बरपाया कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

जगदलपुर। मंगलवार की सुबह तेज़ हवाओं और आंधी ने शहर का नक्शा ही बदल दिया. इन हवाओं के चलते कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं छत कई फ ीट दूर जा गिरी, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
शहर के लगभग प्रत्येक मार्ग में नीलगिरी सहित अन्य पेड़ गिरे हुए मिले। ऐसा होने से जहां एक और मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया था, वही स्कूल और कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आंधी तूफान के थमने के रोड पर मंजर रोंगटे खड़े कर देना वाला था।

प्रतिष्ठित महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल छत धराशाही हो चुकी थी वहीं धरमपुरा मार्ग पर कई पेड़ो के धाराशायी हो जाने से घंटों तक मार्ग अवरूद्ध रहा। लालबाग क्षेत्र की अगर हम बात करें तो यहां का मंजर भी काफी भयावह रहा। इन सब चलते कहीं ना कहीं बिजली विभाग द्वारा प्रतिवर्ष किये जाने वाली मेंटेनेंस की पोल खुलती नजर आई।
महापौर जतीन जायसवाल ने बताया कि शहर को नुकसान तो हुआ है जिसके लिए निगम अमले को जेसीबी सहित भेज दिया गया है और कार्यवाही अभी भी जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी लेने हेतु मौसम विभाग के आरके शोरी से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु संपर्क नहीं हो सका।

यहाँ भी देखे –  यहाँ भी देखे – यहाँ भी देखे – बच्ची की सूझबूझ ने टाल दी बड़ी साजिश, जब पूछा ‘पापा का कोड’ तो भाग गया युवक

 

Back to top button
close