Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

Unlock3 में शर्तों के साथ खोले जा सकते हैं सिनेमाघर और जिम, स्कूल रहेंगे बंद : सूत्र

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट के बीच 1 अगस्त से शुरू हो अनलॉक3 (Unlock3) में शर्तों के साथ सिनेमाघरों और जिम को खोलने की इजाजत मिल सकती है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

सूत्रों ने बताया कि स्कूल, कॉलेज पहले की तरह ही बंद रखे जाएंगे. सिनेमाघर मालिक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए तैयार हैं. अनलॉक3 में मेट्रो सेवाएं भी बंद रखे जाने की संभावना है.



सूत्रों ने बताया कि स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास ही जारी रहेंगे. सिनेमाहॉल के एक संघ ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से सिफारिश की है कि सिनेमाघरों को 25-30 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी जाए.

सूत्रों ने बताया कि जिम भी कई प्रतिबंधों के साथ खुल सकते हैं. उधर, दिल्ली सरकार ने केंद्र से मेट्रो परिचालन की अनुमति देने के लिए कहा था, लेकिन केंद्र ने अभी इसपर फैसला नहीं किया है.

Back to top button
close