Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में फिलहाल झमाझम बारिश के आसार नहीं… इन जगहों पर हो सकती है मध्यम से हल्की बारिश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस समय अच्छी बारिश की संभावना काफी कम नजर आ रही है। हालांकि आज व कल राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो इस समय एक मानसूनी द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर लगातार हिमालय की तराई में स्थित है। एक मानसूनी द्रोणिका बिहार से उत्तर तटीय ओडिशा तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। राज्य में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।



राज्य के ओडिशा से सटे इलाकों व जिलो में वर्षा की संभावना ज्यादा है। इसी तरह कल दिनांक 28 जुलाई को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना बनी हुई है।

प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश के अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई विशेष बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

Back to top button
close