(BIG BREAKING) छत्तीसगढ़ : आज राज्य में 305 नए कोरोना मरीजों की हुए पुष्टि… 4 लोगों की मौत , 261 मरीज़ हुए डिस्चार्ज… देखें बुलेटिन…

आज कुल नए 249 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 123, दुर्ग से 47, बिलसापुर से 17, कांकेर से 13 जांजगीर – चांपा से 12, बस्तर से 11, कोण्डागांव से 06, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव व जशपुर से 04-04, कबीरधाम से 02, कोरबा व नारायणपुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
विगत रात्रि कुल नए 19 (जिला दुर्ग से 15, बिलासपुर 03 दंतेवाड़ा पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी।
से 01) कोरोना रामकुंड रायपुर निवासी 58 वर्षीय महिला जो कि डायबिटीज उच्च रक्तचाप से पीड़ित हो बी.आर. अम्बेडकर अस्पताल में 22.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती हुई थी की 23.07.2020 को श्वसन व हृदयगति रूकने की वजह से मृत्यु हो गई। कालांतर में उन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था।
कृष्णा नगर, रायपुर निवासी 10 वर्षीय बालिका जो कि गंभीर हिपेटाईटिस, हिपेटिक इनसेफेलोपेथी से पीड़ित थी, बेहोशी की हालत में एम्स में दिनांक 19.07.2020 को भर्ती की गई थी, बालिका को कोविड पॉजीटिव पाया गया था, एम्स की HDU में भर्ती बालिका की दशा गंभीर बनी हुई थी, श्वसन तंत्र में रक्तस्त्राव होने की वजह से तत्पश्चात हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह होने की वजह से दिनांक 25.07.2020 को मृत्यु हो गई।
ईदगाह भांठा रायपुर निवासी 52 वर्षीय पुरूष जो कोरोनरी रक्त वाहिका की बीमारी, रक्तचाप, कार्डियोमेगेली से पीड़ित थे, श्वसन में तकलीफ व खांसी के लक्षणों के साथ दिनांक 18.07.2020 को एम्स में भर्ती हुए थे, इनके ब्रेथलेसनेस होने की वजह से उन्हे वेंटिलेटर पर भी रखा गया था, कोविड पॉजीटिव मरीज की स्थिति लगातार गंभीर होती गई। तत्पश्चात् दिनांक 25.07.2020 को उनकी मृत्यु हो गई।
आज कुल 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 261 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7489 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2502 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/pHInDUS7Si— Health Department CG (@HealthCgGov) July 26, 2020