छत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: LOCKDOWN की तारीख बढ़ी आगे… फल-सब्जी विक्रेताओं को भी मिली छूट… जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश…

कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि सरकार संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन हालात को देखते हुए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

हालात को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश दिया है। ​प्रशासन के निर्देश के अनुसार कोरबा जिले में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। बता दें कि पहले ही प्रशासन ने 12 से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने कोरबा जिला प्रशासन ने 27 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मेडिकल स्टार्स, इमरजेंसी सेवाओं और डोर टू डोर सब्जी और फल बेचने की होगी अनुमति। प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को 7 से 11 तक की छूट दी गई है। वहीं, बैंक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहेंगे।

इससे पहले जशपुर जिला प्रशासन ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। जशपुर प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार प्रशासन ने 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मेडिकल दुकानों को छूट रहेगी। वहीं सब्जी, फल, और किराना सामान की घर पहुंच सेवा को अनुमति होगी लेकिन दुकान नहीं खोल सकेगें।

Back to top button
close