छत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

बलरामपुर: जिले में 27 जुलाई से 02 अगस्त तक मदिरा दुकान काउंटर से मदिरा विक्रय बंद… आनलाईन आर्डर पर होगी होम डिलीवरी…

बलरामपुर, पवन कश्यप: कोविड-19 के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने हेतु बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की नगर पालिका बलरामपुर, नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी के सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के नगर पालिका परिषद् बलरामपुर, नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी में स्थित विदेशी मदिरा दुकान(बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी) में 27 जुलाई 2020 से 02 अगस्त 2020 तक काउंटर से मदिरा का विक्रय बंद करने हेतु आदेशित किया है।

केवल आॅनलाईन आर्डर पर मदिरा की होम डिलीवरी की अनुमति होगी।

Back to top button
close