Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सरोज पांडेय ने फिर लिखा मुख्यमंत्री बघेल को पत्र… इस बार कहा कि…

रायपुर। राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पुन: पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने श्री बघेल द्वारा राखी के बदले भेजे गये नेग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी का दिए गए आश्वासन पर आभार जताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने शराबबंदी पर राजनीतिक नहीं कि और ना ही ऐसी कोई उनकी भावना थी।

सांसद सरोज पांडेय ने रक्षाबंधन पर्व के आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजते हुए प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर पत्र लिखा था। जवाब में भूपेश बघेल ने भी उन्हें साड़ी और पत्र भेंट किया था। इसके बाद प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानों का दौर शुरु हो गया। दोनों दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी के बाद आज एक बार फिर सांसद सरोज पांडेय ने भूपेश बघेल को पत्र लिख कर रक्षाबंधन का नेग देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।



साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा कि मैंने शराबबंदी पर कोई राजनीति नहीं की, और ना ही मेरी कोई ऐसी भावना थी, इस विषय पर राजनीति करने की। मैं अपने छत्तीसगढ़ की बहनों की व्यथा से आपको अवगत कराना चाहती हूं, इसलिए विशुद्ध तौर पर मन से मैंने इस रक्षासूत्र को आपको भेजा, लेकिन हम सब राजनैतिक दलों में काम करते हैं तो देखने का नजरिया भी राजनीति से प्रेरित हो जाता है।

मन में कोई पीड़ा न रखें। सरोज पांडेय ने आगे लिखा कि आपने मेरी भावना का समान किया और पूर्ण शराबबंदी का आश्वासन दिया, उसके लिए मैं आपकी आभारी हूं। उमीद करती हूं कि इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन से किया गया वादा अवश्य पूरा करेंगे।

Back to top button
close