Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: पंचायत/नगरीय निकाय के 16 हजार 278 शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में हुआ संविलियन… 2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शिक्षकों को…

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटलनगर नवा रायपुर से अवर सचिव जनक कुमार छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ 12-3/2018/20-2 के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग में दो वर्ष अथवा उससे अधिक अवधि पूर्ण करने वाले पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के शेष बचे 16 हजार 278 शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में एक नवंबर 2020 से संविलियन किया गया है।



जारी आदेश के अनुसार जिन पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षकों द्वारा एक जुलाई 2020 को 8 वर्ष पूर्ण कर लिए गए हैं उनका संविलियन भी स्कूल शिक्षा विभाग में एक नवंबर 2020 से किया जाता है। संविलियन की सेवा शर्तें विभाग जारी किए गए उपरोक्त आदेश में उल्लेखित नियमों के अनुसार ही की जाएगी। शिक्षक/नगरीय निकाय संवर्ग के जारी नियुक्ति आदेश के विरूद्ध यदि किसी न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है तो उक्त मामला भी संविलियन न्यायालय के निर्णय के अध्याधीन लागू होगा।

Back to top button
close