क्राइमवायरल

ऑनलाइन मंगाया लैपटॉप, पार्सल खोला तो ‘घुंघरू’ की आवाज ने उड़ाए होश

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग कर लैपटॉप का ऑर्डर किया था. इसके बाद वो दिन भी आया जिसका उसका बेसब्री से इंतजार था, लेकिन उसके होश तब उड़ गए जब उसने पार्सल खोला.

मामला बरमाणा क्षेत्र का है. यहां भटेड़ गांव निवासी विकास शर्मा निवासी ने बताया कि उसने एक निजी कंपनी के ऐप से लैपटॉप ऑर्डर किया था. इसकी कीमत 65 हजार रुपये थी. इसमें लैपटॉप, बैग, की-बोर्ड और माउस ऑर्डर किया था. ये ऑर्डर उसने अपने घर पर किया था. इसके लिए उसने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया था. पार्सल घर आया और उसने खोला तो उसके होश उड़ गए. उस पार्सल में लैपटॉप नहीं बल्कि घुंघरू थे.

पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
विकास शर्मा ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए उसे न्याय दिलाया जाए. साथ ही कहा कि ऐसा कदम उठाया जाए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की ऑनलाइन ठगी का शिकार न हो.

Back to top button
close