वायरल

नशे में धुत शख्‍स ने की ऐसी हरकत, करवानी पड़ गई सर्जरी!

47 साल के नेपाली शख्‍स ने शराब के नशे में अजीबोगरीब हरकत की. उसे अपनी इस हरकत की वजह से उसे अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ गया. दरअसल, इस शख्‍स के मलद्वार में स्‍टील का ग्‍लास चला गया. शख्‍स की सर्जरी की गई और ग्‍लास को बाहर निकाला गया. इस शख्‍स के मलद्वार में तीन दिन तक ग्‍लास पड़ा रहा.

इस अजीबोगरीब मामले को लेकर नेपाल मेडिकल सेंटर के जर्नल में रिपोर्ट प्रकाशित हुई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक- शुरुआत में इस शख्‍स ने बताया कि ग्‍लास गलती से अंदर चल गया. फिर बाद में उसने खुद ही कबूल लिया कि वह नशे में धुत था और उसने ऐसा यौन संतुष्टि के लिए किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, शख्‍स अपनी हरकत की वजह से शख्‍स दो दिन तक मल त्‍याग नहीं कर पाया. उसे दो दिन तक बेतहाशा दर्द हुआ. हालांकि, वह गैस पास कर पा रहा था. पर, गनीमत यह रही कि उसे कोई ब्‍लीडिंग नहीं हुई.

इस शख्‍स ने डॉक्‍टरों को बताया कि उसने खुद से भी ग्‍लास निकालने की कोशिश की, लेकिन उसकी तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई.

डॉक्‍टरों ने इसके बाद शख्‍स का एक्‍सरे किया. उन्‍होंने ग्‍लास को निकलवाने की कोशिश भी की. लेकिन, यह मलद्वार के अंदर उल्‍टी पोजीशन में था. इसके बाद डॉक्‍टरों ने Exploratory laparotomy सर्जरी की. यह पेट के लिए की जाती है. लेकिन, यह भी नाकाम रही. फिर डॉक्‍टरों ने Enterostomy सर्जरी की. इसके बाद सफलतापूर्वक डॉक्‍टरों ने ग्‍लास को निकाल दिया.

इस सर्जरी के होने के बाद शख्‍स को 7 दिन तक अस्‍पताल में रखा गया. करीब दो महीने के फॉलोअप के बाद डॉक्‍टरों ने कहा कि शख्‍स पूरी तरह से ठीक है. डॉक्‍टर लगातार शख्‍स के स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर रख रहे थे.

Back to top button
close