छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

बलरामपुर में बड़ा हादसा : खड़े ट्रक में जा घुसी यात्री बस, 4 मृत, कई घायल

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज तडक़े एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि राजहंस ट्रेवल्स की बस बिहार के गया से अंबिकापुर जा रही थी। बस जैसे ही बलरामपुर जिले से गुजर रही थी वहां एक गांव के पास बस सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से जा भिड़ी।



टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 20 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों में कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा ट्रक के पीछे तरफ बुरी तरह से फंस गया। जिसे निकालने के लिए के्रन की मदद ली गई। पुलिस अनुमान लगा रही है कि हादसा बस के चालक को झपकी आने की वजह से हुआ होगा। (एजेंसी)

यह भी देखें : जानिए इस रेस्तरां के बारे में…जहां मिलता है कुत्तों के लिए मनपसंद खाना, वीकेंड पर सजती है महफिलें…

Back to top button