Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी… पिता से लगाई थी यह गुहार…

छत्तीसगढ़। कवर्धा के मिडिल स्कूल दमगढ़ स्थित क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड के पहले युवक ने पिता को सेंटर से जल्द ले जाने की गुहार लगाई थी।
पिता के जाते ही युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 11 जुलाई को ही युवक महाराष्ट्र के सांगली से आया था। युवक को स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था। लेकिन पिता के जाते ही सेंटर में युवक ने खुदकुशी क्यों की सवाल सभी के मन में कौंध रहा है।