छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी… अगले 48 घण्टों के लिए यैलो ALERT जारी…

प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने यलो एलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि बुधवार और गुरुवार को राज्यभर में मध्यम बारिश होगी। हालांकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है, इसलिए सरकारी एजेंसियों को मौसम विभाग ने बारिश पर नजर रखने के लिए भी कहा है।
विशेषज्ञों ने कहा कि अगर बारिश बढ़ती है तो तुरंत नया पूर्वानुमान जारी किया जाएगा। प्रदेश में हवा की दिशा अभी दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी है, यानी समुद्र से नमी लेकर आ रही है। एक मानसून द्रोणिका गंगानगर, दिल्ली, हरदोई और गोरखपुर होते हुए पूर्वी हिमालय की तराई तक है।
दूसरी द्रोणिका उत्तर कर्नाटक से अंदरूनी तमिलनाडु तक, दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक है। इससे प्रदेश में 22 जुलाई को अधिकांश जगह मध्यम या हल्की वर्षा के आसार हैं। यही नहीं, मंगलवार को भी पेंड्रारोड और अंबिकापुर में हल्की बारिश हुई है। राजधानी में रात 8 बजे के बाद बौछारें पड़ीं। इससे पहले, पिछले 24 घंटे के दौरान जशपुर नगर, राजपुर व दंतेवाड़ा में 40 मिमी वर्षा हुई।
धरमजयगढ़, लुंड्रा, उसूर में 30, छुईखदान, लखनपुर, पेंड्रा, पाली, करतला, कोरबा, शंकरगढ़, बतौली, मनेंद्रगढ़, कोटा तथा ओड़गी में 20 मिमी वर्षा हुई। कुछ और जगह भी बौछारें पड़ने की सूचना है।
गर्मी सामान्य से 4 डिग्री अधिक
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान थोड़ा बढ़ा हुआ है। सभी जगह पारा सामान्य से तीन-चार डिग्री अधिक है। राजधानी में बुधवार को भी तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।