Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन… मेदांता में ली अंतिम सांस…

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टंडन (Lal Ji Tandon) का निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. लखनऊ के मेदांता में उनका इलाज चल रहा था. उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन (Ashutosh Tondon) ने लालजी टंडन के निधन की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी.
आशुतोष टंडन ने ट्वीटर पर लिखा बाबू जी नहीं रहे. बता दें कि लालजी टण्डन (Lal Ji Tandon) पिछले काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. लखनऊ के मेदांता में वह 14 जून से भर्ती थे. ज्यादातर समय वह वेंटिलेटर पर ही रहते थे.