
बलरामपुर,पवन कश्यप: जिले की सुदूर क्षेत्र उत्तरप्रदेश के सीमा से लगे त्रिशूली और पांगन नदी के बहुचर्चित रेत की अवैध उत्खनन को लेकर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के प्रतिनिधि धीरज सिंह देव् ने लगातार आंदोलन कर इस अवैध उत्खनन को रोकने का आग्रह किया है नहीं रुकने पर बृहद आंदोलन की चेतवनी भी दी है.
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश से लगे छत्तीसगढ़ के पांगन नदी और से लगातार रेत की अवैध उत्खनन कर रेत उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा है जिस संबंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम जी के प्रतिनिधि धीरज सिंह देव् लगातार जिला प्रशासन को अवगत कराकर कहा कि बरसात के दिनों में रेत का उत्खनन राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण का खुला उलंघन हो रहा है ।
उन्होंने इस अवैध उत्खनन को रोकने हेतु कई बार जिला प्रसासन से आग्रह किया है परंतु इस दिशा में कभी भी जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया, तत्पश्चात सोमवार को धीरज सिंह देव् ने कलेक्टर को पुनः पत्र लिखकर इस अवैध उत्खनन हेतु जिला प्रसासन की मौन स्वीकृति बताकर बृहद आंदोलन की चेतवानी देते हुए कहा कि अवैध उत्खनन हेतु उत्तरप्रदेश के रेत माफियाओं द्वारा छत्तीसगढ़ के भूमि में लगे फारेस्ट के पौधे को तोड़कर जो रास्ता बनाया गया है ।
वहां राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम उनका प्रतिनिधि धीरज सिंह देव, क्षेत्र क्रमांक 01 जिला पंचायत सदस्य रामचरित्र सोनवानी सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं प्रतिनिधि की उपस्थित में पुनः वृक्षारोपण किया जाएगा और कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रसासन की होगी ।