Breaking Newsदेश -विदेशमनोरंजनस्लाइडर

BIG BREAKING: इस साल नहीं होगा टी-20 वर्ल्ड कप… IPL का रास्ता हुआ साफ…

  • कोरोना वायरस के कारण इस साल नहीं होगा टी-20 वर्ल्ड कप
  • सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल कराने का रास्ता हुआ साफ

आखिरकार इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप रद्द कर दिया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की सोमवार को टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का रास्ता भी खुल गया है.

कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस विश्व टूर्नामेंट पर पहले से ही खतरे के बादल मंडरा रहे थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर चिंता जताई थी.

ऑस्ट्रेलिया ने खड़े किए हाथ

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा था कि उनका देश टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की मेजबानी करने की चुनौती से पार पा सकता है, लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि क्या टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में करना सही होगा.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण जैसे हालात हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में इस साल दर्शकों के साथ टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन मुश्किल था और बिना दर्शकों के वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के आयोजन का कोई मतलब नहीं रह जाता, इसलिए इसे रद्द कर दिया गया.

आईसीसी के पुरुष वर्ल्ड कप विंडो

ICC पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप 2021 अक्टूबर-नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा और 14 नवंबर 2021 को फाइनल होगा. ICC पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर-नवंबर 2022 को आयोजित होगा और 13 नवंबर 2022 को फाइनल होगा.

ICC पुरुषों का वर्ल्ड कप 2023 भारत में अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा और 26 नवंबर 2023 को फाइनल होगा.

आईसीसी के पुरुष वर्ल्ड कप विंडो

ICC पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप 2021 अक्टूबर-नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा और 14 नवंबर 2021 को फाइनल होगा. ICC पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर-नवंबर 2022 को आयोजित होगा और 13 नवंबर 2022 को फाइनल होगा.

ICC पुरुषों का वर्ल्ड कप 2023 भारत में अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा और 26 नवंबर 2023 को फाइनल होगा.

Back to top button
close