
बलरामपुर,पवन कश्यप- जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 31 जुलाई 2020 दोपहर 2.30 बजे से केन्द्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गयी है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समिति के सदस्यों से नियत तिथि, समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में मनरेगा, दीनदयाल अन्त्योदय एवं ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, सहित अन्य केन्द्रीय योजनाओ पर चर्चा की जाएगी।