छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: 2 पैसेंजर 14 से 16 अगस्त तक रद्द…राखी में यात्रियों को होगी परेशानी…

रायपुर। बारिश के कारण रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है। लगातार टे्रनें रद्द हो रही है। राखी त्योहार में भी टे्रनें रद्द होने से यात्रियों को इस बार खासा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 14 से 16 अगस्त तक 2 पैसेंजनर टे्रेनें फिर रद्द कर दी गई है।





WP-GROUP

बारिश के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे के टिटलागढ़-सम्बलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन में रेल लाइन पर पानी आ जाने के कारण दुर्ग-विशाखापट्टनम के मध्य चलने वाली 58529 / 58530 दुर्ग-विशाखापट्टनम-दुर्ग पैसेंजर और बिलासपुर टिटलागढ़ के मध्य फेरे लगाने वाली 58213/58214 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर 14 से 16 अगस्त तक रद्द रहेगी।

यह भी देखें : 

बुध की कृपा से खुल जाएगी 9 राशियों की किस्मत…बाकी अपना भी जानें हाल…

Back to top button