छत्तीसगढ़

विशेष टास्क फोर्स टीम 24 घंटे कर रही कोल परिवहन में लगे सभी वाहनों की निगरानी… डम्पिंग यार्ड, चेक पोस्ट बैरियरों में सभी सुविधाएं दुरूस्त…

कोरबा: कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के द्वारा कोल परिवहन क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विशेष टास्क फोर्स के द्वारा नियमित निगरानी कर दीपका, गेवरा, कुसमुण्डा क्षेत्र में डम्पिंग यार्ड (पार्किंग मैदान) सहित चेक पोस्ट बैरियर एवं अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करा लिया गया है।

नगर पालिका दीपका, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार माईकिंग से मुनादी कराकर कोयला परिवहन करने वाले ट्रकों को निर्धारित डम्पिंग यार्ड (पार्किंग मैदान) में ही खड़ी करने एवं ड्रायवरों तथा हेल्परों को अनावश्यक रिहायशी इलाकों में प्रवेश नहीं करने की  हिदायत दी जा रही है।  कोयला परिवहन वाले ट्रकों के ड्रायवरों एवं हेल्परों को रिहायशी इलाकों में आवाजाही रोकने के लिए एस.ई.सी.एल. दीपका क्षेत्र के गांधी नगर मैदान, सिरकी मोड़, एस.ई.सी.एल. गेवरा के हेलीपेड मैदान एवं कुसमुण्डा के लक्ष्मण खदान स्थित डम्पिंग यार्ड (पार्किंग मैदान) में टेकअवे के तर्ज पर कैटरिंग स्थापित हो चुका है तथा पेयजल, शौचालय एवं स्नानागार सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

डम्पिंग यार्ड एवं यार्ड के भीतर ही गैरेज स्थापित हो चुका है। यार्ड में भोजन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रसोईयों को चिन्हांकित कर सर्वसुविधा उपलब्ध करा दी गई है तथा भोजन बनाया जा रहा है जिसमें ट्रक चालक एवं हेल्पर नियत राशि का भुगतान कर सुविधा का लाभ ले रहे हैं।

यार्ड में (पार्किंग मैदान) जहाँ गाड़ियों खड़ी की जा रही है, वहीं शौचालय, स्नान, चाय-नाश्ता, भोजन एवं गाड़ियों के आवश्यक मरम्मत हेतु सुविधाएं प्राप्त हो जाने के कारण ट्रकों के ड्रायवरों एवं हेल्परों को रिहायशी क्षेत्रों में आने-जाने की आवश्कता नहीं पड़ रही है, एवं उनके बाहर आवाजाही पर रोक लगी है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना में कमी आई है।

अन्य राज्यों एवं जिलों से कोरबा जिले से होकर गुजरने या कोरबा जिले में आने वाले व्यक्तियों एवं मजदूरों की निगरानी हेतु सरईसिंगार, अखरापाली, बिरदा एवं अन्य स्थानों में चेकपोस्ट स्थापित किये गये है, जहाँ तीन पालियों में 24 घंटे राजस्व विभाग, पुलिस एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी चेकपोस्टों में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के द्वारा अन्तर्राज्यीय एवं अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है तथा पंजी का संधारण किया जा रहा है।

सम्पूर्ण बैरियर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। बैरियर में वाहनों की सघन जांच तथा अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले मजदूरों की जानकारी प्राप्त होने पर उन्हें तत्काल क्वारेंटाईन सेंटर भेजने हेतु तीन शिफ्ट में 24 घंटे राजस्व, पुलिस सहित अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बैरियर में मजदूरों के क्षणिक विश्राम हेतु शामियाना लगाया गया है जहां उनके लिए स्वल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है।

प्रशासन को सहयोग देते हुए सरईसिंगार पंचायत के प्रतिनिधि राकेश राज एवं सचिव गिरिवर यादव सहित परिवहन उप निरीक्षक श्री सुजीत सिन्हा, तिवरता ट्रांसपोर्ट के मालिक श्री अशोक जी लगातार मजदूरों को राहत सामग्री, स्वल्पाहार एवं पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं। प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों के माध्यम से मजदूरों को निर्धारित क्वारेंटाईन सेंटर या जिले की सीमा तक पहंुचाने की व्यवस्था की गई है। जिसकी मानिटरिंग नायब तहसीलदार दीपका श्री शशिभूषण सोनी, थाना प्रभारी हरदी बाजार श्री विजय चेलक एवं थाना दीपका श्री हरीश तांडेकर द्वारा लगातार की जा रही है।

विशेष टाॅस्क फोर्स के सदस्य डिप्टी कलेक्टर श्री संजय कुमार मरकाम लगातार एसडीएम कटघोरा श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी के निर्देशानुसार कार्यों को संपादित करवा रहे हैं, जिसमें नायब तहसीलदार दीपका श्री शशिभूषण सोनी, नायब तहसीलदार भैंसमा श्री सोनू अग्रवाल, थाना प्रभारी दीपका श्री हरीश तांडेकर, परिवहन उप निरीक्षक श्री सुजित सिन्हा, खनिज निरीक्षक श्री उत्तम कुमार खुंटे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भोला सिंह ठाकुर, एस.ई.सी.एल. दीपका, गेवरा एवं कुसमुण्डा क्षेत्र के अधिकारी श्री अजीत चैधरी, श्री उमेश शर्मा, श्री एच.आर. ध्रुव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं।

Back to top button