छत्तीसगढ़

जंगल में 5 दिनों तक पेड़ पर लटकती रही प्रेमी जोड़े की लाश

दंतेवाड़ा। घने जंगल के बीच एक प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ पर लटकती मिली है। लाश कई दिन पुरानी है और लाश से दुर्गंध उठने पर जंगल गई एक महिला का ध्यान इस ओर गया। इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की विवेचना कर रही है। अब तक लाश की शिनाख्ती नहीं हो पाई है।


घटना गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनेड़ा की है जहां ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से जंगल की ओर से बदबू आ रही थी। ग्रामीणों को लग रहा था कि किसी मरे हुए जानवर से बदबू आ रही है। लेकिन जब एक महिला जंगल की ओर गई तो बंजारिन मंदिर के पास कुसुमलता के झाड़ के बीच युवक-युवती के लटकते शव देखकर अवाक रह गई और इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव पांच दिन पुराना बताया जा रहा है और इसी तरह पेड़ पर लटका हुआ था।

यहाँ भी देखे –  प्रेमिका ने शादी से किया इनकार को 5 लाख रुपयों पर लगा दी आग, गबन करने लाए था आरोपी पैसे, जानें क्या है मामला

Back to top button
close