छत्तीसगढ़

DMF के तहत होने वाली भर्ती में हमें भी प्राथमिकता दें, ANM-GNM मितानिनों ने की मांग

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। सरगुजा संभाग में शासकीय प्रशिक्षण प्राप्त एएनएम-जीएनएम मितानिनों ने डीएमएफ के तहत कोरिया जिले में होने वाली भर्ती में उन्हें प्राथमिकता देने की मांग की है। संभागीय महिला बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता की संभागीय अध्यक्ष राजवंती राजवाड़े ने बताया कि वे सभी कलेक्टर से मिलकर कोरिया प्रशिक्षण प्राप्त कोरिया जिले की 27 एएनएम और 5 जीएनएम को हाल ही निकाली गई डीएमएफ के तहत पदों पर नियुक्ति में उनको प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से कई मितानिनों को राज्य सरकार ने प्रशिक्षित किया, अब वो कोई काम नही कर रही है। ऐसे में जो वो मितानिन का काम करती थी वो भी छूट चुका है।

ऐसे में अब कोरिया जिले में 23 पद की पदस्थापना निकाली गई है, जिसमें डीएमएफ से नियुक्ति होना है। वहीं जीएनएम के 16 पदों पर भर्ती निकली गई है। उसमें सरकारी प्रशिक्षण प्राप्त 6 जीएनएम को प्राथमिकता देना ही चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार वर्ष 2010 में अभी तक एएनएम और जीएनएम में प्रशिक्षण के लिए 15 करोड़ 19 लाख खर्च कर चुकी है। सिर्फ सरगुजा संभाग में संभाग में 300 एएनएम और 100 जीएनएम है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मितानिनों को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य था वो ऐसे में पूरा नही होता दिख रहा है। इसलिए निकली गई नियुक्तियों में हमें प्राथमिकता देना चाहिए।

यहाँ भी देखे – LUCKY DAY है शिक्षाकर्मियों के लिए 1 मई, संविदा शिक्षक से बने थे शिक्षाकर्मी, फिर मिला इसी दिन पुनरीक्षित वेतनमान और अब मिलेगा संविलियन से शिक्षक का सम्मान..!!

Back to top button
close