विधायक उमेश पटेल ने कहा एक ओर शुल्क माफ दूसरी ओर बाजार साफ

नीतिन अग्रवाल, खरसिया। सब्जी मार्केट स्थानांतरण विवाद में खरसिया विधायक एवं युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा की सरकार को आड़े हाथों लिया है। उमेश पटेल ने सबसे पहले भाजपा सरकार के दोहरे राजनीतिक मापदंडों पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावी वर्ष में श्रेय लेने के लिए भाजपा सरकार नीत नए आडम्बर रच रही है। एक ओर प्रदेश सरकार सब्जी विक्रेताओं के बाजार शुल्क माफ करने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर खरसिया में उन्हीं के पार्टी के नगर पालिक अध्यक्ष सब्जी विक्रेताओं का बाजार साफ करने में लगे हुए हैं। उमेश पटेल ने सब्जी विक्रेताओं के आरोप को जायज ठहराते हुए कहा है कि पूरा का पूरा मामला अधिकारों के दुरुपयोग का है, अपने अधिकारों का जबरन इस्तेमाल करके नगर पालिका अध्यक्ष स्वयं एवं अपने परिवार को निजी लाभ देना चाहते हैं।सब्जी मार्केट नई जगह स्थानांतरित होने के बाद उनके रिश्तेदारों की जमीन के दाम दुगुने हो जाएंगे। नगर पालिका पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए विधायक उमेश पटेल ने यह भी कहा कि आखिर कोई जनप्रतिनिधि इतना विफल योजनाकार कैसे हो सकता है।सब्जी हटरी के स्थानांतरण को लगभग चार वर्ष भी नहीं हुए एवं तीन साल के कड़े संघर्ष के बाद अब जाकर यह कुछ अच्छी अवस्था मे आ पाया है।क्या नगर पालिका अध्यक्ष पहले को पता नहीं था कि इस जगह सब्जी मंडी को बसाना सही होगा या नहीं होगा?