छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : जनरेटर सुधारते वक्त हुआ जोरदार ब्लास्ट… तीन झुलसे

रायपुर। जनरेटर में स्पार्क होने से ब्लास्ट हो जाने पर तीन लोग झुलस गये। घायलों को इलाज के लिये कालडा नर्सिग अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जगदीश इस्पात सिलतरा रायपुर स्थित कंपनी में जनरेटर सुधारने के बाद चालू करते ही जनरेटर में स्पार्क हुआ व ब्लास्ट होकर आग लग गया। इसकी चपेट में आने से गोविन्द सिंह 30 वर्ष पिता पे्रम सिंह व जितेन्द्र रजक एवं रत्नेश कुमार यादव झुलस गये उन्हें इलाज के लिये कालडा अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने संचालक के खिलाफ कंपनी में काम कराते समय बिना सुरक्षा व्यवस्था मजदूरों से कार्य कराये जाने पर अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button