क्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

CAA: समर्थक-विरोधी भिड़े…चली गोलियां…आगजनी…पथराव…देखें VIDEO…

दिल्ली के मौजपुर और जाफराबाद इलाके में सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। सोमवार को भी मौजपुर-जाफराबाद सड़क पर एक युवक ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किए हैं। इस युवक ने तकरीबन 8 राउंड फायर किए।



इस दौरान एक पुलिसवाले ने फायरिंग कर रहे युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं रूका और फायर करते रहा। जो वीडियों जारी हुआ है उसमें साफ दिख रहा है कि कैसे युवक फायर कर रहा है। वीडियो में बड़ी संख्या में उपद्रवी पथराव और आगजनी करते हुए भी दिख रहे हैं।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: क्रूज में होगी मंत्रीमंडल की बैठक…29 फरवरी को सतरेंगा में मौजूद रहेंगे सभी मंत्री…

Back to top button
close