Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़ में फिर लग सकता है सम्पूर्ण LOCKDOWN… प्रदेश में बढ़ते जा रहा है कोरोना का संक्रमण… कुछ देर में CM भुपेश बघेल करेंगे मंत्रियों से चर्चा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से यह खबर मिल रही है कि आज रात से राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लग सकता है। आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों की बैठक बुलाय़ी है।
बैठक में प्रदेश में 15 दिन का लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया जा सकता है। राज्य सरकार ने अपने स्तर से इसकी पूरी तैयारी कर ली है। आज मंत्रियों की बैठक के बाद संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में ये बैठक बुलायी है। इस बैठक का पूरा एजेंडा ही कोरोना से जुड़ा है। लिहाजा कोरोना के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ लॉकडाउन पर चर्चा की जायेगी।