
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में बीती रात बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई।
वहीं करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटे आई है। जिसे उपचार के लिए सन्ना प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती किया गया है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिकअप ग्राम खखरा से बारात लेकर फुलझर गया हुआ था। विवाह कार्यक्रम के बाद जब पिकअप बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी तभी चालक पिकअप में से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से पिकअप चालक फरार है। जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है।