
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी की हालत अभी भी बेहद नाजूक बनी हुई है।
डॉक्टरों ने अजीत जोगी की सांस नली में फंसा गंगा इमली का बीज निकाल लिया है। श्री जोगी के लिए अगले 72 घंटे काफी अहम माना जा रहा है।
श्री जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में कल शाम को डॉ. सुनील खेमका ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के अनुसार अजीत जोगी के सांस की नली में गंगा इमली का बीज फंस गया था जिसे सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है।
साथ ही श्री जोगी के दिमाग का सीटी स्कैन भी किया गया है। जिसमें उनके मस्तिष्क में सेरिब्रल एडिमा (दिमाग में सूजन) पाई गई है।
फिलहाल उनका हृदय सामान्य हो गया है लेकिन अभी भी उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया हैं। उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। आने वाले 48 से 72 घंटे श्री जोगी के लिए बेहद अहम बताया गया है।