छत्तीसगढ़: ASI और प्रधान आरक्षक मिले कोरोना पॉजिटिव… SP आफिस समेत थाना भी हुआ सील… इस जिले से है दोनों पुलिसकर्मी…

रायपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है। इसी क्रम में अब एसपी आफिस तक भी कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है। यहां ओएम शाखा में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं कबीरनगर थाना में भी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद थाने को सील कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ओएम शाखा में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि प्रधान आरक्षक की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे आफिस को सेनेटाइज कर सील करने की कार्यवाही जारी है।
वहीं सूत्रों ने बताया कि कबीरनगर थाने में पदस्थ एक एएसआई की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से ही हड़कंप मच गया। सुरक्षा के लिहाज से थाना स्टॉफ को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है, वहीं थाना परिसर को सेनेटाइज करते हुए सील कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि शहर में यह पांचवा थाना हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीज आने के बाद थाना परिसर को सील कर दिया गया है। इसके पहले भी शहर के चार अन्य थानों में इसी तरह कोरोना संक्रमण होने के बाद थाना को सील करने की कार्यवाही हो चुकी है।