Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
राजस्थान का घमासान : कांग्रेस ने दो विधायकों को पार्टी से किया निलंबित…

कांग्रेस ने सचिन पायलट के समर्थन में उतरे अपने बागी विधाकों भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. इसके पहले विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, पिछले मंगलवार को पार्टी ने उनसे कैबिनेट मंत्री का पद भी छीन लिया था.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का फैसला सुनाया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का फैसला है कि भवंरलाल और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित किया गया है. दोनों लोगों को शो कॉज़ नोटिस भी दिया गया है.’ सुरजेवाला ने यह भी कहा कि पार्टी ने सचिन पायलट से भी सामने आकर अपना स्टैंड साफ करने को कहा है.