Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के इन जिलों से मिले 154 नए कोरोना पॉजिटिव… रायपुर से मिले सबसे ज्यादा… देखें किस जिले से मिले कितने मरीज…

रायपुर। अनलॉक-2 में प्रवेश करने के साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। प्रदेश में रोजाना बड़ी संया में नये पॉजीटिव मरीजों की पहचान की जा रही है। बुधवार को भी 154 नये मरीज मिले है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संया बढ़कर 1212 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रात 8:30 बजे जारी किये गये बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 154 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।



इनमें सर्वाधिक 77 मरीज रायपुर जिले में मिले है, वहीं अन्य मरीजों में क्रमश: 19 नारायणपुर, बिलासपुर 11, सरगुजा 10, जांजगीर-चांपा, कोण्डागांव और दंतेवाड़ा में 06-06, दुर्ग व कांकेर से 03-03, राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी, व गरियाबंद से 02-02, बालोद, बलौदाबाजार, कोरबा, कोरिया व सुकमा से 01-01 मरीज मिले है। आज पाये गये सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।



इधर आज कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों में से 49 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। इनमें क्रमश: सरगुजा 09, बलौदाबाजार व बस्तर से 08-08, कोरबा 07, रायगढ़ 06, दंतेवाड़ा 04, सूरजपुर 03, कांकेर 02 तथा नारायणपुर व गौरेला से 01-01 मरीज शामिल है।

आज 154 नये मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों का आकड़ा बढ़कर जहां 4556 पहुंच गया है, वहीं आज के 49 मिलाकर कुल 3324 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए गए है। कोरोना पॉजीटिव मरीजों में कुल 20 लोगों की मौत भी हुई है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संया 1212 है।

Back to top button
close