Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING NEWS: दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नियुक्त… 6 और विधायकों को मिली नई जिम्मेदारी… पढ़िए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…

छत्तीसगढ़ में लंबे समय निगम-मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य बनने का इंतज़ार अब धीरे धीरे ख़त्म होते नजर आ रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के नामों का ऐलान अधिकृत तौर पर कर दिया है.

प्रदेश के दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है। डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है।



इस प्राधिकरण के लिए दो उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। सरायपाली के विधायक किस्मत लाल नंद तथा सारंगढ़ की विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक श्री दलेश्वर साहू की नियुक्ति की गई है। रायगढ़ के विधायक श्री प्रकाश नायक एवं चन्द्रपुर के विधायक श्री रामकुमार यादव को इस प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Back to top button
close