छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वजह से नहीं किया रोड शो

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान यहां पर रोड शो नहीं किया। पीएम सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने रोड शो नहीं करने का मोदी से आग्रह किया था। गौरतलब है कि रोड शो के दौरान पीएम को निशाना बनाए जाने की साजिश का खुलासा होने के बाद एसपीजी ने यह आग्रह किया था। पीएम ने रायपुर से भिलाई जाने-आने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया। हालांकि अपने तीन घंटे 45 मिनट के प्रवास में पीएम ने 35 मिनट की सड़क यात्रा तय की है।
विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े छत्तीसगढ़ में पीएम की दो महीने के भीतर यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले 14 अप्रैल को बीजापुर के जांगला से मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की लॉन्चिंग की थी।

दूसरी ओर इसी रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विकास यात्रा के तहत छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की सभा में पहुंचे थे। पीएम ने भिलाई के जयंती स्टेडियम के मंच से छत्तीसगढ़ की पहली घरेलू विमान सेवा को विडियो लिंक के जरिए लोकार्पित किया। पहले चरण में विमान सेवा जगदलपुर से रायपुर के बीच शुरू की जा रही है। पीएम ने आईआईटी भिलाई के भवन की आधारशिला रखी। फिलहाल यह कॉलेज आईआईएम के भवन में चल रहा है। इससे पहले भिलाई स्टील प्लांट में किए गए आधुनिकीकरण और विस्तार को राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही भारत नेट परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत भी इसी मंच से किया। (एजेंसी)

यह भी देखे – लोगों का उत्साह देख खुद को रोक नहीं पाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुरक्षा घेरा तोड़ लोगों से मिलाया हाथ

Back to top button