ट्रेंडिंगदेश -विदेशयूथस्लाइडर

…तो अब छात्रों की मार्कशीट पर लिखा जा रहा है ‘COVID PROMOTED’… पढ़ें पूरी खबर…

महाराष्ट्र में अंडर ग्रेजुएट B.Sc एग्रीकल्चर के छात्रों की मार्कशीट में ‘COVID PROMOTED’ लिखा गया है. जिसके बाद महाराष्ट्र में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. छात्रों और राजनीतिक दलों की नाराज प्रतिक्रिया के बाद, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादाजी भूसे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर, महाराष्ट्र में कृषि विश्वविद्यालयों ने पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था. जिसके बाद छात्रों को जो मार्कशीट दी गई उस पर ‘COVID PROMOTED’ लिखा गया है.



एक छात्र ने बताया, कोरोना वायरस के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसमें हमारी कोई गलती नहीं है, वहीं मार्कशीट में ‘COVID PROMOTED’ लिखना, हमारा करियर खराब कर सकता है.

वहीं अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. भारतीय समाज पार्टी (BJP) के नेता आशीष शेलार ने राज्य सरकार के प्रदर्शन को ‘खराब’ करार दिया. उन्होंने कहा मार्कशीट पर ‘COVID PROMOTED’ लिखना छात्रों के लिए बहुत गलत है.



वहीं अब महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादाजी भूसे ने “कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों की मार्कशीट पर कोविद -19 के उल्लेख के मामले को गंभीरता से लिया गया है.

इस संबंध में, महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद को उन लोगों के खिलाफ जांच करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने ये लिखने का आदेश दिया था.

Back to top button
close