छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: टीएस सिंहदेव कर रहे चुनावी घोषणा पत्र के लिए आमजनों से चर्चा

रायपुर। अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर गए नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने आज सुबह बस स्टैण्ड पहुंचकर चाय-नाश्ता किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली से आए कांग्रेसी नेता अमिताभ दुबे के साथ ही महापौर जतीन जायसवाल भी उपस्थित थे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव इन दिनों बस्तर प्रवास पर हैं। वे प्रदेश में घूम-घूमकर घोषणा पत्र के संबंध में आमजनों से चर्चाएं कर उनकी राय ले रहे हैं।

आम जनमानव से मिले सुझाव के अनुरूप कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के लिए प्वाइंटस तैयार कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव आज सुबह जगदलपुर बस स्टैण्ड पहुंचे। यहां उन्होंने एक ठेले पर सुबह का नाश्ता किया और चाय-नाश्ते के दौरान ही उन्होंने घोषणा पत्र को लेकर चर्चा की।

यहाँ भी देखे – विकास यात्रा नहीं भाजपा का चुनावी प्रपोगंडा यात्रा है-कांग्रेस

Back to top button
close