Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची जारी… 112 विकासखण्ड RED ZONE में शामिल… देखें आप किस जोन में…

रायपुर. राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है।



स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 जुलाई की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाता है।

रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित विकासखंड इस प्रकार हैं – (कृपया संलग्न PDF देखें।)

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/07/1407-ROG-Zone-Notification.pdf” title=”1407 ROG Zone Notification”]

Back to top button
close