Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर : कोरेन्टाइन सेंटर में युवक की सांप के काटने से मौत…आज होना था 14 दिन पूरा…

कोरबा। पसान थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लेंगी के हाईस्कूल में कोरेन्टाइन किये गए 5 लोगों में कल रात एक व्यक्ति को सांप के काटने से उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है की झाँसी से विगत 14 दिन पूर्व 5 प्रवासी मजदूर लेंगी के कोरेन्टाइन सेंटर में रुके थे। आज उनका 14 दिन पूरा होना था।

रात 12 बजे के आस पास लेंगी निवासी धनसिंह नमक व्यक्ति को करैत सांप ने काट लिया जिसकी सुचना 112 को दी गयी। 112 की टीम युवक को पसान चिकित्सालय ले गयी, जिसे पेंड्रा रिफर किया गया। जहा सुबह 3 बजे धन सिंह की मौत हो गयी।

Back to top button
close