Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर
बर्खास्तगी के बाद बोले सचिन पायलट… सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं…

मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाच सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. सचिन पायलट ने ट्वीट करके कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. इसके साथ ही सचिन पायलट ने अपने ट्विटर बॉयो से डिप्टी सीएम हटा दिया है और कहीं भी कांग्रेस का जिक्र नहीं है.
थोड़ी देर पहले ही गहलोत सरकार ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटा दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद से सचिन पायलट की छुट्टी कर दी है. सचिन पायलट के अलावा उनके करीबी मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी हटा दिया गया है.