
बलरामपुर-रामानुजगंज,पवन कश्यप : रामचन्द्रपुर जनपद कार्यालय के सभागार में सामान्य सभा की बैठक बुलाई की गई थी, जिसमे कुछ बिंदुओं में चर्चा उपरांत मछली पालन हेतु लीज पर आबंटन किये जा रहे चयनित जलाशय को लेकर बहस छिड़ गई, जिस पर नौ जनपद सदस्यों ने नियम बिरुद्ध आबंटन किये जाने का आरोप लगाते हुये सामान्य सभा का बहिष्कार के वाक-आउट कर दिया।
गौर तलब है कि जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के सभा कक्ष में सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई थी जिसमे जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष जनपद सीईओ, सांसद प्रतिनिधि,विधायक प्रतिनिधि तथा जनपद सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न मुदों में चर्चा हुई, इसी बीच रामचन्द्रपुर विकास खंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित जलाशयों का मछली पालन हेतु आबंटन के एजेंडे पर चर्चा सुरु हुई, जिस पर बहस छिड़ गई।
बताया जा रहा है कि सामान्य सभा में नियम विरुद्ध तरीके से अपात्र व्यक्ति को आबंटन किये जाने का प्रस्ताव पास किया जा रहा था जिसके बिरुद्ध में नौ जनपद सदस्यों ने आवाज उठाते हुए कहा कि जलाशय को लीज पर लेने के लिए और भी आवेदन पड़े हुए हैं उन पर भी विचार कर जो पात्र है उन्हें आबंटन किया जाए।
परंतु सामान्य सभा द्वारा इनके बातों को दरकिनार किया जा रहा था जिसके कारण नौ जनपद सदस्यों ने नियम बिरुद्ध प्रस्ताव पारित किये जाने का आरोप लगाकर सामान्य सभा का बहिष्कार करते हुए बैठक से बाहर चले गए।
अलग से प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत को शौपने की तैयारी- सामान्य सभा के बहिष्कार करने वाले समस्त सदस्यों ने कहा कि आज के सामान्य सभा में नियम बिरुद्ध प्रस्ताव पारित किए जाने खिलाफ हमलोग एक अलग से प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत को अवगत कराएंगे।
क्या कहा जनपद सीईओ ने- इस संबंध में जब जनपद सीईओ विनय गुप्ता से चर्चा की गई उनसे से पूछा गया कि बैठक का बहिष्कार का कारण पूछा गया तो उन्होंने स्पस्ट शब्दों में कहा बहिष्कार करने वाले सदस्यों से ही पूछ लीजिए मैं कार्यालय समय में ही जानकारी दे पाऊंगा।
Powered by Embed YouTube Video